छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत |
सार्वजनिक पुस्तकालय कमिटी के पुनर्गठन के लिए बलुआ बाजार के संत बिनोवा भावे फिल्ड परिसर मे एक सभा का आयोजन किया गया |जिस मे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सम्मिलित हुए | पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ रंजीत मिश्र के आकस्मिक निधन होने के बाद अध्यक्ष का पद रिक्त था ।इसको लेकर इस सभा में अध्यक्ष का चुनाव किया जाना निर्धारित हुआ |आम सभा मे सर्वसम्मति से दिवंगत डॉ श्री मिश्र के पत्नी नीलू मिश्र को अध्यक्ष मनोनीत किया गया |इस आम सभा मे बस्थानीय मुखिया रामजी मंडल ने श्रीमती मिश्र के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया ।सभा मे मुखिया श्री मंडल ,सरपंच विश्वनाथ मंडल ,पूर्व मुखया प्रवीण कुमार, पंचायत समिति सदस्य तरूण झा ,पंचायत समिति सदस्य महानंनद सिंह ,बच्चा लाल मंडल रमेश पोद्दार शुरेश पोद्दार, प्रवीण झा दुखी लाल मंडल ,हरि नारायण मेहता ,दिवक मिश्र सुमन झा ,जयकिशन साह ,हेमन्त झा ,अरूण गुरूमैता ,अवनी गुरूमैता, राम नारायण मेहता ,समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे | सभा का संचालन पैक्स अध्यक्ष अजय मिश्र रिंकू ने किया , धन्यवाद ज्ञापन गोविंद मेहता के द्वारा किया गया ।सभा के शरू मे पूर्व अध्यक्ष स्व रंजीत मिश्र को श्रध्दांजलि अर्पित की गई ।नीलू मिश्र के अध्यक्ष चुने जाने पर लोगो ने खुशी जाहिर किया ।जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नीलू मिश्र ने अपने सम्बोधन मे अपने ससुर श्याम बाबू तथा पति रंजीत बाबू के पद चिन्ह पर चलते हुए समाज के हित मे काम करने का विश्वास लोग को दिलाया तथा उनके अधूरे काम को पूरा करने का निश्चय भी लिया|
Comments are closed.