सुपौल-राजद नेत्री छाया रानी को दी जान से मारने की धमकी

77
AD POST

 

सहरसा-
सुपौल जिला राजद महिला सेल की अध्यक्ष व बसंतपुर की पूर्व प्रमुख छाया रानी के बेटे की शादी के बहूभोज के मौके पर शनिवार की देर रात जिले के शातिर अपराधी विनोद भिंडवार ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ छाया रानी के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज और निजी आवास छोड़ने के साथ-साथ जान से मार देने के उद्देश्य से चार पांच राउंड फायरिंग करके दहशत फैला दिया। शातिर अपराधी विनोद भिंडवार ने पूर्व प्रमुख को धमकी देते हुए उनके पति व पुत्र की जीवनलीला समाप्त कर देने की बात कही। इस दौरान भीड़ से ही किसी ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुधीर कुमार एसएसबी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ,लेकिन पुलिस की आहट पाते ही भिंडवार अपने सहयोगियों के साथ वहां से भाग निकला। लोगों के प्रतिरोध के दौरान अपराधकर्मियों की पल्सर मोटरसाइकिल आवासीय परिसर में ही छूट गई। पुलिस ने राजद महिला सेल अध्यक्ष के आवासीय परिसर से 19 एमएम का जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

AD POST

इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में तहकीकात जारी है। डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पूर्व प्रमुख छाया रानी के पति डाॅ.राजेश्वर गोईत के निजी आवास पर बेटे की शादी को लेकर बहूभोज का आयोजन किया गया था। इसी दौरान अपराधकर्मी विनोद भिंडवार अपने अपराधी सहकर्मियों के साथ तीन मोटरसाईकिल पर सवार होकर हथियार लहराते हुए परिसर में आ धमका। इसी दौरान लोगों के साथ धक्का मुक्की व मारपीट भी हुई। पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया मगर सभी अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने राजद महिला सेल अध्यक्ष के आवासीय परिसर से भागाभागी में एक अपराधी जितेन्द्र भिंडवार की छूटी पल्सर बाईक (BR-50B/7978) के साथ साथ एक 19 एमएम का जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

वही राजद महिला जिला अध्यक्ष छाया रानी ने बताया कि किसी ने उन्हें बताया कि विनोद भिंडवार उनसे मिलना चाहता है ,जो यही डॉक्टर साहब के रूम में है।उन्‍होंने बताया कि शिष्टाचारवश जैसे ही उस कमरे में गई तो मेहमानों की भीड़ के बावजूद भी वह गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी दबंगई दिखाने लगा। मेरे बच्चों ने मुझे पार्टी से हटा लिया। उसने मुझे और मेरे पति को मारने की धमकी देते हुए फायरिंग भी किया। घटना के बाद पूर्व प्रमुख के आवास पर पुलिस अभिरक्षा मुहैया कराई गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More