सोनू कुमार भगत |
छातापुर (सुपौल )
राजेश्वरी ओपी अन्तर्गत राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के तिन टगी गाव वार्ड नंबर 13 निवासी संदीप कुमार यादव के घर से अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर भारी संख्या में अवैध विदेशी शराब को जब्त किया | पुलिस ने ये कारवाई गुप्त सुचना के आधार पर किया | इधर पुलिस के द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद पुरे क्षेत्र में इस सफलता की चर्चा ओ रही है | जानकारी अनुसार राजेश्वरी में भारी मात्रा में शराब की उपलब्धता होने की गुप्त सुचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने त्वरित कारवाई करते हुए इसकी सुचना वरीय पदाधिकारियों समेत उत्पात बिभाग को देते हुए छातापुर ,जदिया ,त्रिवेणीगंज समेत 4 थाना के पुलिस के साथ राजेश्वरी गाव पहुँच कर छापामारी अभियान चलाकर राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के तिन टगी गाव वार्ड नंबर 13 निवासी संदीप कुमार यादव के घर से 2971 बोतल बिदेशी शराब को बरामद करते हुए जब्त किया |पुलिस के द्वारा छापामारी किये जाने पर आरोपी संदीप कुमार यादव और उनके पिता इश्वर यादव आदि भागने लगा |पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया ,लेकिन वे लोग भागने में सफल रहा |बाबजूद पुलिस उनके घर में नजर रखी है |संदीप के घर के पिछवाड़े भूसी घर से पुलिस ने 101 कार्टून पंजाब निर्मित शराब किया | पकड़ी गई शराब की बोतलों में आरएस के 750 एमएल के 321 बोतलें, 375 एमएल के 880 बोतलें, 180 एमएल के 1770 बोतलें एवं 13 खाली बोतलें शामिल है | इस सफलता के बाद पुलिस बिभिन्न बिन्दुओ पर पड़ताल कर रही है |इधर इस सफलता के बाबत पत्रकारों को जानकारी देते अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गुप्त सुचना पर आज बड़ी सफलता मिली है |उन्होंने कहा की हरियाणा और पंजाब से निर्मित ये शराब है |इसकी जानकारी उत्पात बिभाग को दे दिया गया है |उत्पात बिभाग के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद जब्त शराब के निमित करवाई में जुट गयी है |इधर पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप के खिलाप धारा 30 A शराब बेचना और बनाना अवेध के तहत मामला दर्ज कर करवाई की जाएगी |छापामारी के इस अभियान में छातापुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ,ओपी अध्यक्ष बिमल कुमार मंडल ,जडिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी समेत त्रिवेणी गंज पुलिस थे |समाचार सहयोगी संजय कुमार भगत |
Comments are closed.