सुपौल- पति् का प्रेम सबंध का विरोध करना महंगा सबित पड़ा पत्नी को

55
AD POST

सोनू कुमार भगत

AD POST

सुपौल (छातापुर )|

थानाक्षेत्र के रामपुर पंचायत के इन्दर पुर गाव के वार्ड 12 स्थित मुस्लिम टोला में मंगलवार की रात पति के  प्रेम प्रसंग  का विरोध करने पर 30 वर्षीय विवाहित महिला सहनाज खातून की गला मरोड़ कर पति मो अतिकुर रहमान द्वारा हत्या कर दिया गया |घटना को लेकर गाव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है |घटना को अंजाम देने के बाद मृतिका के पति समेत ससुराल के सभी परिजन घर से फरार हो गया है |जानकारी अनुसार रामपुर पंचायत के मुस्लिम टोला निवासी हाजी कलिमुर रहमान के पुत्र अतिकुर रहमान का  गाव के ही एक विवाहित महिला से अपने शादी शुदा रहते हुए भी नाजायज सम्बन्ध रखे हुआ था |जिसका विरोध अतिकुर रहमान की पत्नी द्वारा किया जा रहा था |इसी खुन्नस में अतिकुर रहमान बराबर अपनी पत्नी के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट किया करता था |इसी क्रम में सहनाज खातून की हत्या कर दिया गया |इधर अपनी पुत्री की हत्या हो जाने की सुचना पर मृतिका के मायके  मधेपुरा जिला  श्रीनगर के चैनपुर गाव से उनके पिता सैयद अली ,माँ दरुदानी खातून समेत अन्य परिजन बुधवार की सुबह रामपुर पंचायत पहुंचे |मृतिका के पिता सैयद अली ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष 2007 में हुई थी |दोनों पति पत्नी अपने दाम्पत्य जीवन जी रहे थे |जिसमे दो पुत्री और एक पुत्र भी हुआ |पुत्री के शादी में  सामर्थ्य अनुसार उन्होंने अपने दामाद को  दहेज़ भी दिया था |इसके साथ ही एक मोटर साईकिल और जेवरात भी दिया था |लेकिन शादी के दो साल बाद  उनकी पुत्री को दामाद द्वारा दहेज़ के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा |इसकी सुचना उनकी पुत्री ने उन्हें फोन से दी थी |इस बात को लेकर कई बार वे लोग अपने पुत्री के ससुराल रामपुर पंचायत के इन्दर पुर पहुँच कर दामाद समेत उनके परिजन से वार्ता कर स्थिति में सुधार करवाया |लेकिन वापस आने के बाद उनकी पुत्री को दामाद द्वारा पुनः मारपीट किये जाने का सिलसिला जारी रहा |इसकी क्रम में बीते सोमवार को उनकी पुत्री के साथ दामाद द्वारा पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया |जिसमे उनकी पुत्री जख्मी हो गयी थी |इसकी सुचना पर वे लोग मंगलवार को पुत्री के ससुराल आकर  स्थानीय मुखिया की उपस्थिति में एक पंचायत बुलाकर उक्त घटना समेत पुरे वाकया की जानकारी दिया |इसके बाद विचार विमर्श के बाद उनके दामाद ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे से ऎसी घटना दुवारा नहीं करने की बात कही |और सहनाज खातून का इलाज करवाने की बात कही |इसके साथ ही सहनाज को किसी प्रकार से प्रतारित नहीं करने का भी वादा भरी पंचायत में किया |इसके बाद सहनाज के परिजन वापस घर लौट गए |उधर सहनाज के पति सहनाज को इलाज के लिए फारबिस गंज के लिए रवाना हो गया |जिससे सहनाज में भी काफी ख़ुशी थी |लेकिन इलाज करवाने के बाद पुनः सहनाज को घर लाने के बाद पति द्वारा बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दिया गया |वही उनके भाई मो अनवर और माँ दरुदन खातून ने बताया कि  उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर  उनके दामाद फरार हो गया |  उनके दामाद का गाव के ही एक शादी शुदा महिला से प्रेम प्रसंग का मामला था  |अपने पति के नाजायज सम्बन्ध होने की सुचना पर जब सहनाज ने अपने पति को समझाया तो उनके पति ने उनके साथ मारपीट कर चुपचाप रहने की बात करने लगा |लेकिन दामाद अतिकुर रहमान की आदत में सुधार नहीं होने पर सहनाज उन्हें बराबर सुधरने की सलाह देती थी |लेकिन उनके पति ने अपने नाजायज समबन्ध के कारण उनकी हत्या कर डदी |इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया की मृतिका के पिता के आवेदन पर थाना कांड 263 \17 दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है |जिसमे अपनी पुत्री सहनाज की हत्या मामले में उनके पति अतिकुर रहमान समेत उनके परिवार के 9 लोगो को नामित किया गया है |इसको लेकर पुलिस अनुसन्धान में जुट गयी है |फ़िलहाल मृतिका के पति और उनके परिजन घर से फरार है |पुलिस ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More