सुपौल-दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना 6 लोंग

81
AD POST

 

AD POST

छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |

लालगंज पंचायत के भरतपुर गाव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई बुधवार दोपहर को मारपीट की घटना में 6 लोग जख्मी हो गए |जिन्हें उपचार हेतु पीएचसी लाया गया है |इलाजरत प्रथम पक्ष के राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि वे अपने निजी जमीन में घर बनाने का कार्य करवा रहे थे |इसी क्रम में दुसरे पक्ष के बैजनाथ शर्मा .भूषण शर्मा और गौपाल शर्मा ने उनके और उनके परिजन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया |उधर द्वतीय  पक्ष के बैजनाथ शर्मा ने कहा कि मेरे जमीन में ही राजेंदर शर्मा द्वारा घर का निर्माण कराया जा रहा था |माना करने पर वे लोग मारपीट करने लगे |पुलिस छानबीन में जुट गयी है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More