छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |
विवाहिता महिला के साथ गाव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म की नियत से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है |घटना बीते सोमवार की रात की बतायी जा रही है |घटना को लेकर पीड़ित महिला के ससुर के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी मो समसुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हेतु सुपौल भेज दिया |घटना को लेकर पीडिता के परिजनों में आरोपी के खिलाफ आक्रोश है |पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि इससे दो साल पूर्व भी आरोपी के परिजनों द्वारा उनके परिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था|
इधर छेड़खानी मामले में दर्ज केस में पीड़ित महिला के ससुर ने बताया है कि सोमवार कि रात 9 बजे जब उनकी पुत्र वधु घर के समीप के पूरब दिशा स्थित केले के खेत में शौच के लिए गयी थी |इसी क्रम में टेम्पू पर सवार गाँव के ही मों समसुद्दीन आकर उनकी पुत्र वधु के साथ दुष्कर्म की नियत से जोर जबरदस्ती करने लगा | आरोपी मो समसुद्दीन के इस हरकत से महिला डर गयी |उन्होंने शोर शराबा शुरू कर दिया |महिला की आवाज सुनकर जब नकी गोतनी वहा पहुंची तो देखा की आरोपी समसुद्दीन महिला को जमीन पर पठक कर दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था |जब आरोपी ने महिला के गोतनी को वहा देखा तो किसी से कुछ नहीं कहने की धमकी देते हुए भाग निकला |
Comments are closed.