सुपौल-ठनका की चपेट में आने से दो की मौत एक गम्भीर से जख्मी |

61
AD POST

सोनू कुमार भगत/ रवि रौशन कुमार

AD POST

छातापुर(सुपौल )|

बलुआ थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत में ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत हो गयी और एक गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी |जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह से ही क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही थी |इसी क्रम में  मधुबनी पंचायत में साढ़े दस बजे दिन में ठनका गिरी |इसके चपेट में आने से मधुबनी पंचायत के सदा नन्द राय 58 वर्ष ,उनकी विवाहिता पुत्री तारो देवी 28 वर्ष की मौत हो गई |वही मृतक सदानंद की पत्नी अमोलिया देवी भी गम्भीर रूप ससे जख्मी हो गयी |जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में लाया |जहा उपस्थित डॉक्टर एस एम चौधरी ने  तीनो को देखा |देखने के बाद सदा नन्द राय और उनकी विवाहिता पुत्री तारो देवी को मृत घोषित करते हुए एक जख्मी सदानंद की पत्नी अमोलिया देवी का इलाज शुरू किया |डॉ श्री चौधरी ने बताया कि जख्मी महिला का इलाज किया जा रहा है |उसकी स्थिति में सुधार हो जायेगा |मौके पर पहुंचे सीओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,एएसआई डी एन दास आदि पहुंचकर मृतक के परिजनों से बयान लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया | घटना की सुचना होने पर मृतक के घर कोहराम मच गया है |परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन बना हुआ है |परिजनों का कहना हुआ कि प्राकृतिक के कहर से उनका परिवार बिखड गया |सदानंद की पुत्री तारो देवी की शादी बीते 1 वर्ष पूर्व होने की बात बतायी जा रहा है |जिनकी शादी नेपाल के हरिरहा में हुआ था | बताया जा रहा है कि आकश बिजली गिरने के क्रम में सदानंद राय समेत उनके परिजन घर के बरामदे पर बेठे हुए थे |और कुछ परिजन दिन का भोजन बनाने में जुटे हुए थे |इसी क्रम में  ठनका गिरा ,जिसके चपेट में आने से दो की मौत और एक जख्मी हो गयी |मृतक के घर पहुंचकर मुखिया सीतानंद झा परिजनों को सांत्वना प्रदान किया |सीओ ने कहा कि घटना की जानकारी उच्य स्तरीय पदाधिकारी दी गयी है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More