सुपौल-जाप कार्यकर्ताओ ने  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला   दहन

86

 

छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत |

जन  अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता पर पटना में हुए लाठी  चार्ज और पार्टी के संरक्षक  राजेश रंजन उर्फ़ पप्‍पू यादव के  की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओ ने बुधवार शाम को मुख्यालय स्थित यात्री शेड के समीप  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला  दहन किया । इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ ने  कहा कि लोक हित के जायज मांग को लेकर प्रदर्शन पर डटे कार्यकर्ताओ के साथ लाठी चार्ज किया जाना अनुचित है |इस घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ में जबरदस्त आक्रोश है |प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में ाआयोजीत पुतला दहन कार्यक्रम के बाद एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर गयी है ।तभी  राज्‍य सरकार ने  पार्टी संरक्षक सह सांसद  श्री यादव को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तारी कराई है। सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादा को ताक पर रखकर राज्‍य में राजतंत्र और पुलिसिया तंत्र को बढ़ावा देने का काम किया है।सरकार जनता की हक को अनदेखी करती है और जब लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले लोगों पर लाठी और पानी की बौछार कर रही है। कहा कि ऐसा कर राज्‍य की निकम्‍मी सरकार सिर्फ पप्‍पू यादव की नहीं, बल्कि राज्‍य के करोड़ों लोगों के आवाज को दबाना चाहती है। यह जोर जुल्‍म की सरकार हैजिसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता खड़ा हो गया है |कार्यकर्ताओ ने कहा कि पार्टी संरक्षक सह सांसद  श्री यादव की जल्द सरकार रिहाई करवाये |नहीं तो कार्यकर्ता एकजुट होकर आन्दोलन करने हेतु बाध्य हो जायेंगे |इस मौके पर  संजीव कुमार पासवान ,पवन कुमार ,राजा सिंह ,अरबिंद मुखिया ,रंजीत कुमार, लड्डू कुमार ,सगम लाल  मुखिया ,उपेन्द्र पासवान ,कमल पासवान  जय प्रकाश कुमार ,पिंटू कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता थे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More