छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत |
मधुबनी पंचायत के वार्ड 7 में हाई टेंसन तार के सम्पर्क में आने से पाट लदी ट्रेक्टर में गुरुवार की शाम आग लग गयी |जिससे अफरा तफरीका माहौल व्यापत हो गया |आगजनी की घटना की सुचना पर बड़ी संख्या में लोग वहा पहुंचे और बिजली करेंट से आग लगने की बात पर सभी डर गए |इससे कारण आग को ससमय काबू नहीं पाया जा सका |देखते ही देखते ट्रेक्टर पर लदा पाट धू धू कर जलने लगा |घटना की सुचना पर स्थानीय मुखिया सीतानंद झा ने घटना स्थल पर पहुंचकर बिजली कटवाया |इसके बाद आग को बुझाने में लोग जुट गए |काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया |लेकिन तब तक ट्रेक्टर पर लादे पाट जल गया |स्थानीय लोगो का कहना हुआ कि इस टोला में संचरण तार वर्षो से जर्जर है और काफी नीचे है |इसके कारण बराबर घटनाए होती रहती है |बार बार शिकायत के बाबजूद बिभागीय पदाधिकारी और मिस्त्री इस और ध्यान नहीं दे रहे है |जर्जर तार रहने के कारण पिछले महीने में भी गाव के दो लोगो के घर में आग लग गयी थी |ट्रेक्टर पर लदा भागवतपुर के व्यापारी बच्चा दास का बताया जा रहा है |वे मधुबनी के किसानों से पाट की कह्रिदारी कर जा रहा था |इसी क्रम वार्ड 7 से गाजर रहे थे |टोला के बिजली तार नीचे रहने के कारण पाट में आग लग गयी |पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उनका 100 मन लगभग पाट जल गया |मुखिया सीतानंद झा ने कहा की अगर ससमय सड़क निर्माण कार्य के बाद काफी नीचे आया बिजली पोल आयुर तार को बिभाग दुरुस्त कर सभी बस्ती के तारो के नीचे जाल नहीं लगाया तो टोला के लोग उग्र होकर आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे |
