——————————————————-
छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत \रवि रौशन कुमार |
में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को आयोजित हुई | बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने किया।जिसमे लम्बित वेतन की भुगतान की मांग को लेकर आन्दोलन करने के लिए रणनीति तय की गयी | जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के चलते जहा सत्र शुरुआत के 2 माह बीत जाने के बाद भी स्कुलो में नामांकित छात्रों के लिए स्कुल को किताब नही मिला है|इसके साथ ही शिक्षको का 6 माह से वेतन भुगतान लम्बित है |कहा की वेतन के भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों के समक्ष भयंकर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया।कहा कि जल्द वेतन भुगतान नही हुआ,तो किसी अनहोनी का शिकार शिक्षक शिक्षकाए हो सकते है | पैसे को लेकर शिक्षक किस्थिति ऐसी जर्जर है कि वेतन के अभाव में आत्महत्या जैसी नौबत आ सकती है।कहा कि सरकार ईद से पूर्व वेतन भुगतान संकट दूर करें, अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर बालकृष्ण मंडल,रामविलाश साहू,अजय कुमार साह,अमरेंद्र कुमार रमण, संतोष कुमार,मोहनकुमार,बिनोद कुमार,अनिता कुमारी,रंम्भा देवी,कुंती कुमारी,संजू देवी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.