छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के चौबीस जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, छह जवान जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि, सुकमा के बुरकापाल-चिंतागुफा इलाके में दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर 300 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर ये हमला किया । जिस जगह ये हमला हुआ है वो इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. शहीद सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के हैं. फरार नक्सिलयों की तलाश के लिए कोबरा कमांडो के जवान कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रहे हैं।


घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई है. दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव ने भी इस मसले पर बैठक बुलाई है. नक्सली हमले के बाद बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी सुंदर राज सुकमा के लिए रवाना हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में बीते दो महीने में यह लगातार दूसरा नक्सली हमला है. 11 मार्च को सुकमा जिले में ही नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हो गए थे।