सीबीएसई की मेट्रिक परीक्षा सोमवार से सुरू हुई , जादूगोड़ा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया गया है जिसमे परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय तुरामडीह , जादूगोड़ा-एक ,जादूगोड़ा –दो एवं नरवा के कुल 300 बच्चो ने परीक्षा दिया पहला दिन गणित का परीक्षा था परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण बीता ।
Comments are closed.