सीतामढ़ी -हाइवे पर बस से टकरायी ट्रक, चालक-खलासी समेत 5 की मौत, 30 जख्मी

73

अजय धारी सिंह

सीतामंढी।

— नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन, आगजनी, बस में तोड़फोड़ती
— घटना सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा चौक की।

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा चौक के पास यात्रियों से भरी बस में अनाज लदे तेज रफ्तार ट्रक के ठोकर मारने से गुरूवार की सुबह हुए भीषण हादसे में बस के चालक-खलासी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं इस घटना में 30 से अधिक लोग जख्मी हो गये. इनमें छह लोगों को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना से नाराज लोगों ने कांटा चौक के पास सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. नाराज लोगों ने जहां टायर जला कर आक्रोश जताया, वहीं पीछे से पहुंची एक अन्य यात्री बस में तोड़फोड़ की. नाराज लोगों ने डीएसपी के वाहन तोड़ डाले, वहीं पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान एसडीओ सदर सतेंद्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व बथनाहा थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत कई दारोगा व आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की खदेड़ कर पिटाई कर दी. इस दौरान इंस्पेक्टर को बचाने वाले एक युवक की भी उपद्रवियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उग्र भीड़ में शामिल एक युवक ने एसपी के बॉडी गार्ड की कारबाइन छीन ली. हालांकि बाद में कारबाइन वापिस मिल गया. बाद में डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व प्रशासनिक तंत्र ने मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित की. साथ हीं पुलिस पर हमला करने व कारबाइन छीनने को लेकर चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा घटनाक्रम
सीतामढ़ी से गायत्री परिवहन की महाराजा बस नंबर बीआर 30 जी-3711 यात्रियों को लेकर पुपरी के रास्ते मधुबनी रवाना हुई. इस दौरान कांटा चौक मोड़ के पास सोनबरसा से मुजफ्फरपुर जा रहीं अनाज लदी ट्रक नंबर बीआर 06पीजीए- 1136 ने जोरदार टक्कर मार दी. तेज धमाके की आवाज के साथ बस व ट्रक सड़क के किनारे गड‍ढ़े में पलट गयी. जिससे दब कर बस चालक समेत चार की मौत हो गयी. जबकी 30 से अधिक जख्मी हो गए. घटना के बाद घंटों यात्री बस में दबे रहे. स्थानीय लोगों द्वारा जैसे-तैसे घायलों को निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के देर से पहुंचने को लेकर लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान टायर जला आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. साथ हीं पीछे से आयी एक बस व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. डीएसपी के वाहन तोड़ दिये गये, और पुलिस पर हमला कर दिया गया.

मृतकों की सूची :-
1. महेंद्र पासवान, पिता अच्छे लाल पासवान, सेंटल बैंक पुपरी शाखा में अनुसेवी, वार्ड नंबर दो, गड़हिया टोला, डुमरा.
2. मो इरशाद आलम, कपड़ा व्यवसायी, ग्राम मिर्जापुर, थाना बाजपट्टी.
3. अमित कुमार पासवान, बाजपट्टी पीएचसी के कर्मी, मुजफ्फरपुर.
4. गुड्डू राउत, बस चालक, पिता स्व सोने लाल राउत, ग्राम बाजितपुर, थाना बाजपट्टी.
5. 15. कौशल कुमार, 40 वर्ष, कंडक्टर, बथनाहा.

गंभीर स्थिति में रेफर लोगों की सूची :-
1. शंकर साह, पिता -अर्जुन साह, जानकी स्थान सीतामढ़ी.
2. हीरा कुमारी, पिता- सुरेश प्रसाद, मधवापुर, बाजपट्टी, सीतामढ़ी.
3. मणीभूषण प्रसाद, पिता बदरी प्रसाद, राजोपट्टी, डुमरा सीतामढ़ी.
4. आबिद हुसैन, पिता लनायत हुसैन, ग्राम आवापुर, थाना पुपरी.
5. आशा मिश्रा, शिक्षिका, मवि बाजपट्टी, पति राकेश मिश्रा, ग्राम रतवारा, थाना बाजपट्टी.
6. जितेंद्र कुमार पटेल, 27 वर्ष, पिता विनोद पटेल, बेलहिया, बाजपट्टी.

सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों की सूची
1. सुरेंद्र कुमार, 30 वर्ष, पिता जगन्नाथ महतो, ग्राम बाजितपुर, थाना डुमरा.
2. रवींद्र प्रसाद, 50 वर्ष, पिता प्रसिद्ध नारायण प्रसाद, बैरगनिया.
3. पवन कुमारी, 19 वर्ष, सिंगरहिया, सोनबरसा.
4. गिरिश कुमारी, 55 वर्ष, नानपुर.
5. प्रमोद सुंदरका, 40 वर्ष, पिता केश्वर सुंदरका, सीतामढ़ी.
6. मधुरेंद्र कुमार, 35 वर्ष, पिता राम पुकार साह बंगाउ, बाजपट्टी.
7. दीप माला, 33 वर्ष, शिक्षिका, नागेश्वर स्थान प्रावि पुपरी, पिता -कन्हैया चौधरी, गौशाला सीतामढ़ी.
8. कामिनी कुमारी, 20 वर्ष, पिता राजेश पांडेय, बाजपट्टी.
9. मो वशी अहमद, 50 वर्ष, पिता मंसूर आलम, मेहसौल सीतामढ़ी.
10. सरोज कुमार, 38 वर्ष, कैशियर इलाहाबाद बैंक, नानपुर.
11. मो हारूण, 20 वर्ष, पिता मो होयाल शेख मेहसौल सीतामढ़ी.
12. नरेंद्र प्रसाद चौधरी, 50 वर्ष, लिपिक, चोरौत अंचल कार्यालय, पिता -धरखन चौधरी दिग्धी, सोनबरसा.
13. आरती कुमारी गुप्ता, 44 वर्ष, पिता संजय प्रसाद गुप्ता, सीतामढ़ी.
14. लीलम देवी, 24 वर्ष, पति संतोष पासवान, पुपरी.
15. राम प्रकाश चौधरी, उम्र 55 वर्ष, पिता राम स्वार्थ चौधरी आदर्शनगर, सीतामढ़ी.
16. श्याम बाबू महतो 35 वर्ष, पिता रामचंद्र महतो, ग्राम मौदह, थाना सहियारा.
17. रणविजय कुमार, 17 वर्ष, पिता जीतन महतो, ग्राम कन्हौली गजपती, थाना परसौनी.
18. सलोनी कुमारी, 50 वर्ष, बीसीएम, बाजपट्टी.
19. कल्पना कुमारी शिक्षिका मवि चिनगी तकिया, बाजपट्टी.
20. कामिनी कुमारी, शिक्षिका, प्रावि चिनगी तकिया बाजपट्टी.
21. रामजी भूषण प्रसाद, डाकपाल, बाजपट्टी.
अन्य आधा दर्जन घायलों का निजी क्लिनिक में इलाज जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More