राहुल राज
सीतामढ़ी ।
जिले के हिटीजिले के रुन्नीसैदपुर थाने के गैघट गांव के पास नेशनल हाइवे 77 पर कैदी वैन व ट्रक की टक्कर में 1 कैदी व 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की सुबह की है। एसपी एस हरिप्रसाथ एस ने बताया कि दो नक्सली हेमंत राव व सुहाग पासवान को भागलपुर सेंट्रल जेल से सीतामढ़ी कोर्ट में पेसी के लिए लाया जा रहा था तभी अचानक ट्रक से वैन की टक्कर हो गई। इस टक्कर में कैदी वैन के चालक, एक पुलिस अधिकारी व 7 सिपाहियों की मौत हो गई है।
इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है। एसपी एसकेएमसीएच में ही कैम्प कर रहे हैं। सभी मृत पुलिस जवान की पहचान की जा रही है कि वे कहाँ के रहने वाले हैं। पुलिस सभी शवों को उठाकर एसकेएमसीएच में ही ले गए हैं।
…skc
Comments are closed.