सिमडेगा।
सदर थाना क्षेत्र के खैरनटोली से पुलिस ने दो युवती को बरामद किया है।शुक्रवार को पुलिस केन्द्र में प्रेस को जानकारी देते हुए एस पी राजीव रंजन ने बताया कि मडुवाटोली चान्हो राँची की शुसीला कुमारी और वारसीदाग चंदवा लातेहार निवासी नीकु कुमारी 8 जनवरी 17 से लापता है । झ्स संवन्ध में शुशीला के पिता जुएल उरॉव के द्वारा गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया गया था।पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि खैरनटोली में पिछले तीन महीनों से दो युवक व दो युवती किराये के घर में रह रहें है।इसी सुचना पर महिला थाना प्रभारी असर्फी पासवान के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठीत की गई।छापामारी में पुलिस ने सोकरा राँची निवासी मो सज्जाद एवं गुलजार मुहल्ला पिंडरा राँची निवासी मो तौफिक के साथ रह रहें शुशीला (16) एवं नीकु (17) को बरामद कर लिया । एस पी राजीव रंजन ने आगे कहा कि पकड़े गए दोनों मशलीम युवको की मंशा घर्म परिर्वतन कराकर शादी करना था।पुलिस ने कांड संख्या 07/17 द्यारा 366/376 . 04 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवको को जेल भेज दिया ।वही युवती शुशीला को उसके पिता जुएल उरांव को सौप दिया गया तथा दुसरे युवती नीकु कुमारी के माता पिता के आने का इंतजार पुलिस कर रही है उनके चंदवा निवासी माता पिता को सुचना दे दी गई है।
Comments are closed.