
सासाराम।

13 जून से 12987-12988 सियादलह-अजमेर एक्सप्रेस डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन के ठहराव की रेलवे ने मंजूरी दे दी है। फिलहाल छह माह के लिए इस ट्रेन का अस्थायी ठहराव डेहरी स्टेशन पर दिया गया है। टिकटों की बुकिंग के आधार पर स्टॉपेज का विस्तार किया जाएगा। अप में सियालदह-अजमेर सुबह 7.22 बजे और डाउन में सुबह 6.36 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी। दोनों तरफ से दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है।