सासाराम।
रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिह समेत तीन लोगो की गोलीमार कर हत्या कर दी गई हैइस घटना को अंजाम सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में दिया गया ।वही घटनास्थल पहुंचकर पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हैं। बताते चलें कि मृतक धनजी सिह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है माना जा रहा है कि वापसी रंजीश मे इनकी हत्या की गई है
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मुफस्सिल थाना के दुर्गापुर गांव के समीप आपसी गैंगवार में अपराधी धनजी सिंह समेत तीन लोग मारे गए बताया जाता है कि बराढी के समीप नहर पथ पर मंगलवार की रात चरपोखरी नरसंहार का मुख्य आरोपी दो सहयोगियों के साथ मरने वालों में एक Scorpio चालक एवं दूसरा रिश्तेदार बताया जाता है धनजी सिंह नोखा थाना क्षेत्र के नारण गांव का निवासी था जबकि चालक शशि पांडे उसी थाना क्षेत्र के कुरी और मंटू सिंह भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव का रहने वाला था मंटू सिंह धनजी का रिश्तेदार बताया जाता है तीनों शव घटनास्थल पर गोलियों से छलनी पाएगे वही दो अंगरक्षकों को लापता होने की बात बताई जा रही है एसडीपीओ आलोक रंजन के अनुसार धनजी सिंह के साथ उसके Scorpio में पांच लोगों को देखे जाने की बात कही जा रही है जो बराढी से शाहपुर जा रहे थे घटनास्थल से उक्त Scorpio भी गायब है दोनों अंगरक्षक हाल ही में धनजी से जुड़े थे जिसे संभावना जताई जा रही है कि यह हत्या गैंगवार या भितरघात में की गई हो सकती है धनजी सिंह पर हत्या के दर्जनों मामले दर्ज
है साथ ही अपहरण लूट एवं रंगदारी जैसे अन्य मामलों में भी वंचित है वह हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया था रणवीर सेना के मुखिया ब्रह्मेश्वर सिंह का धनजी काफी करीबी था और रणवीर सेना का नोखा समेत आसपास के क्षेत्र का एरिया कमांडर भी था पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का तहकीकात शुरू कर दि है
Comments are closed.