बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर.2 मार्च
जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस में भाग लेने चेयरमैन बनने के बाद सायरस मिस्त्री अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जमशेदपुर पहुँच चुके हैं।टाटा के विमान से सोनारी एयर पोर्ट पर पहुँचे साय़रस मिस्त्री और उसके परिवार का स्वागत टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्नन के द्वारा किया गया ।सोनारी एयर पोर्ट से सायरस मिस्त्री अपने परिवार के साथ डायरेक्टर बंगलो चले गए ।. बताया जाता है कि उनकी प-ी टीएमएच में महिला वार्ड का उदघाटन करेंगी, जिसको लेकर अस्पताल में तैयारी चल रही है.
वहीं, टीएमएच के बर्न केयर यूनिट का सायरस मिस्त्री उदघाटन करेंगे. बताया जाता है कि इस बार के पूरे कार्यक्रम में उनकी प-ी और बच्चे शामिल होंगे. दूसरी ओर, संस्थापक दिवस के आगमन को लेकर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन और पूर्व एमडी बी मुथुरमण पहुंच चुके हैं. इसके अलावा टाटा सन्स से जुड़े हुए कई लोग आ चुके हैं.
Comments are closed.