हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि आसिफ शेख एक बेहद ही
काबिल और विविधताओं से भरे बाॅलीवुड तथा
टेलीविजन एक्टर हैं। साथ ही एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर
पर हैं’ के आशिक मिजाज पड़ोसी। लेकिन क्या आपको पता है
कि विभूति नारायण को एक प्रशंसक मिल गयी है और वह भी
कोई और नहीं, बल्कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी
साईना नेहवाल हैं? जी हां आपने बिलकुल सही सुना! यह
मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो
को काफी मिस कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने
आसिफ के एक ट्वीट पर यह बात कही।
Comments are closed.