13 -14 अक्टूबर को गोवा में होने वाले साईं बाबा की समाधि के शताब्दी वर्ष के समारोह में दो लाख से अधिक भक्तों को भाग लेने की उम्मीद है। बाबा के मूल पादुका को 12 अक्तूबर को गोवा भेज जाएगा।पवित्र पादुका को पटरादेवी में महाराष्ट्र के सीमा से लाया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री, मनोहर पर्रिकर और आयुष के केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक को गोवा की ओर से पादुका का स्वागत करने की उम्मीद है।पादुका को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, बम्बोलिम में एक विशाल शोभा यात्रा के रूप में लाया जाएगा ।रास्ते में दस स्थलों पर, मंत्रियों और विधायकों के नेतृत्व में लोग पादुका का स्वागत करेंगे, यह जानकारी साईं सेवा समिति, गोवा के अध्यक्ष अनिल कंटो ने दी ।भक्त कक्कड़ आरती , मध्यान आरती , धूप आरती और शेज आरती में भाग ले सकेंगे एवं पादुका का दर्शन कर सकेंगे । 13 और 14 अक्टूबर को शहर के प्रख्यात कलाकार कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन करेंगे Iशिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ। सुरेश काशीनाथ हवारे ने बताया की देश एवं विदेश में बाबा के असंख्य भक्त है भारत सहित
अमेरिका , ब्रिटेन , जर्मनी , इंडोनेशिया सहित 47 देशो में कूल 8500 से अधिक मंदिर है Iइस कार्यक्रम में गोवा में दर्शन 2.5 लाख भक्तों को भाग लेने की उम्मीद है, शिरडी में समारोह बड़े पैमाने पर होगा जहां लगभग 4.5 करोड़ भक्तों को इकट्ठा करने की उम्मीद है।विकलांग लोगों के लिए रक्तदान अभियान और स्वास्थ्य शिविर शिर्डी में शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित किए जाएंगे जो अक्टूबर 2018 तक चलेगा ।गोवा में अकेले साईं बाबा के 70 बड़े और छोटे मंदिर हैं, जहाँ हजारों के तादाद में भक्त नियमित रूप से बाबा के दर्शन के लिए आते
है , कोंटो ने कहा, यह मुख्य कारण है कि गोवा में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का आयोजन वृहत पैमाने पर किया जा रहा है।इस से पहले 2009 भक्तों के दर्शन के लिए पादुका को यहाँ लाया गया था जहाँ हजारो के तादाद में भक्त दर्शन एवं पूजन किये थे I
Comments are closed.