रोहित विद्यार्थी


*rohitvidyarthi51@gmail.com*
*Source:-Twitter*
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 10 में खराब प्रदर्शन जारी है. इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया और क्रिकेट दिग्गजों की आलोचना झेलनी पड़ रही है.
धोनी के सपोर्ट में उतरे सहवाग, कहा- IPL से नहीं परखी जा सकती धोनी जैसी शख्सियतें बता दें कि आईपीएल में धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल में ये पहला मौका है, जब महेंद्र सिंह धोनी किसी और की कप्तानी में खेल रहे हैं. इससे पहले धोनी ने आईपीएल में अपने सभी 143 मैच बतौर कप्तान खेले थे. इस बार धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (आरपीएस) की कमान सौंपी गई है.
चार मैच खेल चुके धोनी ने अब तक कुल 33 रन बनाए हैं जिसमें वह 12*, 5, 11 और शुक्रवार को 5 रन बनाकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के गुजरात के खिलाफ मैच में आउट हो गए।
आईपीएल के पिछले चार मैचों में धोनी लगातार फेल हुए और छोटे स्कोर बनाकर आउट हुए इसकी वजह से सोशल मीडिया पर हैशटैग #Dhonidropped” ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने धोनी की खराब फॉर्म की खूब धज्जियां उड़ाईं.
हाल ही में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उन पर कमेंट करते हुए लिखा था कि धोनी अब टी-20 खेलने लायक नहीं रहे क्योंकि उन्होंने पिछले 10 साल में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है. सहवाग ने धोनी की आलोचना करने वालों को कहा कि, ”धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में नहीं परखा जाना चाहिए. ये ठीक है अगर आप नए नवेले खिलाड़ी की प्रतिभा को आईपीएल के आधार पर आंकते हो. वहीं नए नवेले खिलाड़ी के लिए भी इतने ज्यादा लोगों के सामने खेलना कठिन होता है.”
अब सुंशांत सिंह राजपूत भी धोनी के सपोर्ट में उतर आए हैं. बता दें कि सुशांत ने धोनी की बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम किया था. बॉलीवुड अभिनेता ने एक ट्वीट के जरिए आलोचकों से कहा है कि उन्होंने अपनी क्लास बता दी है. उन्होंने कहा कि यह केवल समय का मामला है और इस आलोचना का जवाब धोनी का बल्ला देगा.
सुशांत ने टि्वटर पर लिखा- जितनी बारीकी से धोनी को देखा जा रहा है उससे उनकी क्लास और वो मानक दिखते हैं जो उन्होंने सेट किए हैं. यह केवल समय का मामला है और उम्मीद मत खोइए उनका बल्ला जवाब देगा.
गौरतलब है कि सुशांत और धीनी की दोस्ती फिल्म निर्माण के दौरान की है. दोनों ने साथ में नीरज पांडे की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को साथ में प्रमोट किया था.
बायोपिक के दौरान ही दोनों काफी अच्छे दोस्त बने थे. इससे पहले जब धोनी ने सन्यास लेने का फैसला लिया था उस समय भी सुशांत ने अपनी भावनाएं टि्वटर पर व्यक्त की थीं. उन्होंने लिखा था- आपकी तरह कोई नहीं है. आप करोड़ो मुस्कुराहटों की वजह हैं. प्रशंसा स्वीकार करें मेरे कप्तान.