सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मन मौहक प्रस्तुति की
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत के उच्च विद्धालय मैदान स्थित कला भवन में सोमवार को हैप्पी हारिजान्स ट्रट का चौथा वार्षिकोत्सव बड़े धुमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि महेन्द्र नारायण,शिवरथ भगत,बिन्देश्वरी भगत,उद्दोगपति सुशील जयसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उद्धाटन संबोधन में महेंद्र नारायण ने कहा कि ट्रस्ट की युवा टीम का कार्य प्रशंसनि है इस टीम का वाकई में एक अच्छा प्रयास है और पूरे समाज को इसकी पूर्ण रूप से समर्थन करना चाहिए।
संस्था की सह-संस्थापक वत्सला ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बताया की आज समाज में उत्तम शिक्षा की अति आवश्यकता है | उन्होंने ने बताया की आज महिला सशक्तिकरण से समाज में बदलाव होगी। इसके उपरांत ट्रस्ट की चैंपियंस युवाओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की।
ट्रस्ट के सह-संस्थापक क्षितिज आनंद ने संस्था की शुरूआती दौर की कहानी से उपस्थित लोगो को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अपने स्वर्गीय दादी जी द्वारा दिए गए पांच हजार रूपये की राशि इस ट्रस्ट की शुरूआत की थी आज ट्रस्ट का काम बिहार के 6 जिला में हो रहा है करीब 25 हजार विद्यार्थीयों इससे लाभाविंत रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आगामी कुछ सालों में बिहार के सभी जिलों में कार्य को संचालित की जायेगी। बहुत ही जल्द ही विद्यालयों में शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग द्वारा उनके पढ़ाने की गुणवत्ता को भी निखारने का काम की जाऐगी।
इस अवसर पर पार्टनर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ट्रस्ट के सदस्य रूचि आनंद , दीप्तांशु पाण्डेय एवं विनय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। टैगोर पब्लिक स्कूल एवं रोज वैली स्कूल स्कूल के छात्राओं द्वारा भी नृत्य की प्रस्तुति हुई। कानू टोला स्थित न्यू प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत, स्वच्छ बिहार पर एक नाटक प्रत्सूत की गयी एवं गंदगी ना फैलाने के लिए सभा को जागरूक कराया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुलह टोली के छात्राओं द्वारा एक नृत्य की पेशकश गयी।
इस अवसर चैंपियंस को उनके कड़ी मेहनत एवं निःस्वार्थ भावनाओं से काम करने के लिए सराहा गया और उन्हें छात्रवृति से नवाज़ा गया।
ट्रस्ट के सारे चैंपियंस कोमल, ज्योति गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव , फरहाना , नेहा, जुली, लाडली , निगार परवीन, नेहा कुमारी एवं चैंपियंस कोऑर्डिनेटर चांदनी मोदी ने महिला शशक्तिकरण पर नृत्य प्रत्सूत की।
इस अवसर पर डॉ आनंद भगत, डॉ रंजना कुमारी, टैगोर पब्लिक के प्रधानाध्यापक प्रमोद भगत, रोज वैली स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ,हेमंत जयसवाल, अनिल नाग , बिनोद जयसवाल , अरुण वर्मा, बिपिन कुमार , मो एहसान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.