अगर दिन में टुटता तार हो सकती थी बडी़ घटना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
प्रखंड के बलवाहाट बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर घाम मंदिर परिषर में सोमवार की देर रात हाई टेंशन विघृत प्रवाहित तार टुट कर गिरने से एक श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जख्मी को ईलाज के लिये सदर सहरसा भेज दिया गया,जहां से डाक्टरों ने स्थिती नाजुक देखते हुये बेहतर ईलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है।जख्मी श्रद्धालु सौरबाजार के रहीमपुर गांव निवासी सनोज कुमार का रहने वाला हैं।
स्थानिय लोगों ने कहा कि यह तो बाबा की कृपा रही की तार देर रात के समय गिरा अगर यह तार दिन में गिरता तो बड़ा हादसा से इंकार नही किया जा सकता है। वही महम्मदपुर पंचायत के पुर्व मुखिया बबली सिह ने विधृत विभाग से अबिलंब सभी जर्जर तार को बदलने की मांग की हैं।
