शहरी आवास योजना के लाभुकों के बीच सांसद ने किया कार्यादेश वितरीत
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
सिमरी बख्तियारपुर एव सलखुआ प्रखंड में 90 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न सड़के बनेगी सभी सड़को की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने दे दिया सभी सड़कों का टेंडर भी हो गया है। जल्द काम भी शुरू हो जायेगा। उक्त बाते केंद्रीय हज कमिटी के चैयरमैन सह खगड़िया सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने वुधवार को अपने एक दिवसीय सिमरी बख्तियारपुर दौरा के क्रम में नगर पंचायत कार्यालय स्थित शहरी आवास योजना के तहत कार्यादेश वितरण समारोह में कहीं।
नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित कार्यक्रम में आयोजित सभा को संबोधित सांसद कैसर ने रहा कि जिस 90 किमी सड़क का कार्य हुआ उसमें मुख्य रूप से कठडुमर से आगरदह होते हुए सिमरटोका खगरिया तक की सड़क है। अन्य कई महत्वपूर्ण सड़के भी है।
उन्होनें कहा कि डेंगराही एवं कठडूमर में पूल की आवश्यकता है इस समस्या को लेकर लोग आंदोलन भी कर रहें है। इन दोनो स्थानों पर इनलोगो की मांग सरकार के समक्ष रखने का काम किया है । हम सभी जनप्रतिनिधि इस दिशा में मिलकर अगर प्रयास करेंगें तो इनलोगो की मांग पुरी हो सकती है। उन्होनें ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलकर इस महत्व्पूर्ण पूल की मांग को रखेंगे। डेंगराही पुल व सड़क बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा है। लगभग 13 सौ करोड रुपए से कम का यह प्रौजेक्ट नहीं होगा, इसके वावजूद केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिल कर काम करे तो लोगो की समस्या का समाधान हो जायेगा।
प्रत्येक वार्ड से पांच-पांच लाभुकों को मिला कार्यादेश :-
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 16-17 के कुल चयनित 1085 लाभुकों में से आज प्रत्येक वार्ड से पांच-पांच लाभुकों के बीच सांसद के हाथो कार्यादेश पत्र वितरीत किया गया। इस मौके पर सांसद ने कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस राशि को खत्म कर पुन: नई सुची लाभुकों का बना कर भेजे हम केन्द्र में स्वीकृत करा देंगें। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यही मेरा अंतिम प्रयास रहता है। उन्होनें ने कहा कि एनएच 107 चौधरी टोला से सैनी टोला तक जो नई सड़क बनी है उसे सड़क में नाला भी बने इसका प्रयास किया जा रहा है।
वही सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी युशुफ सलाउद्दीन ने कहा कि दियारा में 90 किलोमीटर सड़क बनाने से कोसी तटबंध के अंदर के लोगो को लाभ होगा एवं इनके जीवन स्तर भी सुधरेगा। मोदी जी की सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है जो जौड़ शौर से चल रहा है। इस मौके पर एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रौशन आरा, छेदनी देवी, कलावती देवी, सुलेखा देवी, मंजू देवी, मो मोजाहिद, मो हस्सान, दिनेश मालाकार, नरेश कुमार निराला, परिमल कुमार, प्रसून सिंह, चपलु सिंह, पंचायत समिति सदस्य जियाउल हक उर्फ़ पप्पू, मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम, पूर्व मुखिया मो फिरोज आलम, समाजसेवी अबू ओसामा, मोती आलम, कमाल अशरफ, मो अनवर, पूर्व मुखिया पिक्कु यादव, अशोक शर्मा, मो खुरसिद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

