बलवाहाट ओपीध्यक्ष ने बघवा स्थित उसके घर से किया गिरफ्तार
हत्या,लूट,डकैती सहित कई कांडों में था पुलिस को तलाश
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बघवा गांव निवासी सहरसा जिले के कुख्यात अपराधीयों में अपनी पहचान बना चुके सोहन झा आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। बलवाहाट ओपीध्यक्ष सुमन कुमार ने गुप्त सुचना के आधार पर सोमवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पुछताछ कर रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुये बताया कि पुलिस को इस अपराधी की बहुत दिनों से तलाश थी कुछ समय से यह पुलिस के लिये सिरदर्द बन गया था,सोहन झा पर कई अपराधीक मामले दर्ज है। जिसमें हत्या,लूट,डकैती सहित कई अपराधीक मामले दर्ज है।
राकेश हत्या कांड का मास्टरमाईन्ड –
बीते 20 जून की देर रात सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में गोली मार की गयी भरौली निवासी राकेश सिंह हत्याकांड का मास्टरमाईन्ड था सोहन झा।उसने चार लाख रूपये में राकेश की हत्या का सुपारी लिया था।वही इस हत्याकांड को कुख्यात कौशल यादव,नंद कुमार यादव,अर्रहा निवासी आशुतोष सिह उर्फ माईकल,छोटू मिया,मधेपुरा निवासी पारस साह,ऐनी निवासी राहुल सिंह के साथ मिलकर की थी। हलांकि पुलिस ने कौशल यादव,छोटू मिंया सहित अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई थी सिर्फ सोहन झा ही पुलिस को चकमा दे रहा था ।
दवा व्यवसायी को किया जख्मी-
बख्तियारपुर थाना के बलवाहाट ओपी अंतर्गत गोपालपुर गांव में 31 दिसंबर 16 शनिवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी अरूण भगत को गोली मार कर जख्मी कर दिया था । जख्मी को दायें बांह में गोली लगी थी। एक बाईक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर जख्मी कर दिया। गोली मारने के बाद अपराधी बघवा की ओर भाग गये। जाते-जाते अपराधियों ने हवाई फायर कर दहशत फैला दिया था। इस घटना को भी सोहन झा ने ही अंजाम दिया था।
बैंक सीएसपी कर्मी से लूट का प्रयास-
वहीं महिषी थाना क्षेत्र के कोसी बांध पर सीएसपी कर्मी से लूट का प्रयास गोली चला कर किया गया। लेकिन असफल रहा।
उपरोक्त कांडों के अलावे कई कांडों में वह आरोपी है जिले के कुख्यात अपराधीयों से सांठ गाठ कर घटना को अंजाम देता था।
