सहरसा-सर्किल इन्सपेक्टर की मासिक अपराध गोष्टी आयोजित कांडों के निष्पादन में तेजी ला,अपराघ पर करें नियंत्रण
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
प्रभारी बख्तियारपुर सर्किल इन्सपेक्टर सह बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत की अध्यक्षका में शनिवार को बख्तियारपुर थाना परिषर में मासिक अपराध गोष्टी आयोजित की गई।
बैठक मे सर्किल इन्सपेक्टर ने बख्तियारपुर सर्किल के सभी 8 थानों व ओपी में लंबित कांडों का गहन समीक्षा कर अनुसंधानकर्ताओं को कई निर्देश देते हुए निष्पक्षतापूर्वक जांच कर जल्द से जल्द कांड को निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश भी दी गई। अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जांच में तेजी लाने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने,कोटपा अधिनियम को लागू कराने,सहित कई निर्देश दिये।
इन्सपेक्टर कामत ने बैठक में कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता में सामिल है साथ ही समाजिक सरोकार में भी भागीदार पुलिस को करनी चाहिये ।वही कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की बात कहीं गई।
बैठक में सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश,सौनवर्षाराज मो ईजहार आलम,बलवाहाट ओपीध्यक्ष सुमन कुमार,बसनही मनीष कुमार,बनमा-ईटहरी जितेन्द्र सहनी,काशनगर श्रीकांत सिंह,कनरिया ओपी प्रभारी निरंजन सिह,इन्सपेक्टर के रीडर राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Comments are closed.