अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में चल रहा ईलाज
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 14 रंगिनिया के एक महादलित परिवार के कुल आठ लोग विषाक्त भोजन जाने से बिमार हो गये। सभी व्यक्ति को उलटी व चक्कर आने लगे। आनन-फानन में सबों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। बीमार लोगों में रंगिनिया जितेन्द्र राम (36 वर्ष), अरविंद राम (24 वर्ष), गया देवी (35 वर्ष), रनीया कुमारी (15 वर्ष), शांति देवी (28 वर्ष), पिंटू कुमार (16 वर्ष), करन कुमार (10 वर्ष) व सिंटू कुमार (12 वर्ष) शामिल है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रंगिनियानिवासी मसोमात माला के इस माह के 16 तारिख को शादी होने वाली है घर के अन्य सदस्यों के अलावे अन्य मेहमान लोग घर आये हुये थे। सुबह 11 बजे के करीब सभी लोग नास्ता में रोटी सब्जी खाये जैसे ही ये लोग बारी बारी से नास्ता करते गये कुछ समय बाद नास्ता करने वालो की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और देखते-ही-देखते किसी को चक्कर आने लगा तो कोई उलटी करते हुए बेचैन दिखा। आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों द्वारा बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां सबों का उपचार संभव हो सका। ईलाज कर रहें डॉक्टर सोनी कुमार की मानें तो इन लोगों के बीमार होने का कारण फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती है। सभी लोग खतरे से बाहर है। ईलाज चल रही है।
फोटो: अस्पताल में ईलाजरत मरीज
Comments are closed.