सिमरीबख्तियारपुर थाना कांड 51/17 की पीड़ीता हैं मृतिका
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)निज संवाददाता।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शर्मा टोला वार्ड नं. 2 में एक विवाहित युवती की मौत ईलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।
हलांकि पुलिस शव को कब्जें में ले कर पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया है। वही विवाहिता की मौत को लेकर संशय बन गया है। वही मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। चुकि मृतिका के पिता ने बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 51/17 मृतिका के अपहरण की दर्ज करवा रखा हैं जिसमें दुसरे पक्ष के लोग को गिरफ्तारी भी हो चुकी है फिलहाल दुसरे पक्ष के लोग जेल में हैं।
वही मृतिका के मौत हो जाने के बाद उसके पिता दीपक शर्मा ने पुलिस को बताया कि करीब 18 वर्षीय मेरी पुत्री लाली कुमारी कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिसे सोमवार को अधिक कैय-दस्त होने व पहले से मलेरिया बुखार होने के कारण उसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया था,जहां डाॅक्टरो के द्वारा हालात गंभीर होते देख उसे बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे के आसपास उसकी मौत हो गयी।
इधर जैसे ही विवाहिता की मौत हो जाने की खबर ग्रामीणों को लगी युवती की मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया जितनी मुंह उतनी बाते सामने आ रही हैं। फिलहाल जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाता मृत्यू होने का सही आकलन नही किया जा सकता है। वही ग्रामीणों की मानें तो युवती की मौत रहस्यमय बन गया है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मृतिका युवती लाली कुमारी के पिता दीपक शर्मा के आवेदन पर यूडी कैस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल डाक्टर ने मौत का कारण कमजोड़ी व कै दस्त बता रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सब कुछ साफ हो जायेगा।
