सहरसा-विवाहिता को जहर दे हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज

67
AD POST

 

AD POST

नाना के बयान पर मृतका के ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मामला दर्ज
ईलाज के दौरान विवाहिता की हो गई मृत्यू
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती गाँव में एक विवाहिता रूणा देवी को उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा जहर दे जान मार दिया गया। इस संबंध में मृतका के नाना ने पुलिस को दिये फर्दब्यान के आधार पर मामला दर्ज लिया है।
मृतका रूणा देवी के नाना खम्हौती गाँव निवासी जयकरण यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरी नाती रूणा देवी सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह गाँव निवासी शिवन यादव का पुत्री है। इसके माता-पिता के गुजर जाने के बाद मैं नाना रहने के नाते भ्रण-पोषण के साथ- साथ शादी कराया। उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व मेरे द्वारा सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता खेम निवासी नरसिंह यादव के पुत्र छोटू यादव से किया। शादी में काफी सामान विदाई में दिया।
दुरागमन उपरांत मेरी नाती रूणा देवी को सासुर,पति छोटू यादव,बड़े भाई सुबेश यादव,सास जमनी देवी एवं जेठानी साजन देवी सभी चारों मिलकर दहेज स्वरूप मोटरसाइकिल, रूपया एवं अन्य सामान की माँग करने लगा तथा ही अक्कसर मारपीट, अभद्र व्यवहार के उपरोक्त मैंने स्थित बिगड़ती देख वहां से अपने नाती को अपने गांव खम्हौती ले आया। वहीं इसके बाद सीजीएम कोर्ट सहरसा में नाती की ओर से दहेज उत्पीड़न का केश भी दर्ज कराया।
इसी बीच नाती का पति छोटू यादव एवं उसका बड़े भाई सुबेश यादव 21 जून बुधवार को मेरे गाँव व घर करीब 1 बजे दिन में आया। मैं दरबाजा पर बैठा था। दोनों ने मुझे बिना कुछ कहे सुने आँगन चला गया। आँगन जाकर नाती से बातचीत करने लगे। मैं घर पर अपने नाती के साथ अकेले रहता हूँ।
वहीं दोनों के घर से जाने के बाद अपने नाती को आवाज दिए। नहीं बोलने के बाद घर जाने के बाद अपने नाती को बेहोश पाया। आसपास के लोगों का सहयोग लेकर इलाज हेतु डाॅक्टर के पास ले गये। डाॅक्टर के पास जाने के बाद पाया कि उक्त दोनों ने मिलकर किसी विधि से जहर खिला दिया था। इलाज चल ही रही थी कि 4 जुलाई मंगलवार को मृत्यु हो गई।
इस बावत थानाध्यक्ष उमा शंकर कामत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More