ब्रजेश भारती
सहरसा(सिमरी बख्तियारपुर)
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के दो स्थानों पर पानी में डुबने से दो बालक की मौत हो गई। दोनो बालकों के शवों को पुलिस कब्जें में ले पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया गया है।
पहली घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी अंतर्गत अलानी हाई स्कूल के पश्चिम कोसी के बाढ़ के पानी में डूबने से मनीष चौधरी के बारह वर्षीय पुत्र प्रियांशु चौधरी की मौत हो गई।
चिड़ैया ओपी प्रभारी राजीव लाल पण्डित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बालक घर से कुछ दुरी पर एक दुकान से बिस्कुट लेकर वापस घर आ रहा था कि रास्ते में ग्रामीण सड़क जो बाढ़ के पानी से टुट गया उसको पार कर घर आ रहा था कि अचानक पानी का तेज वहाव बहा ले गया। ग्रामीणों के सहयोग से बालक को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
वही दूसरी घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद अंतर्गत कुमेदान टोला वार्ड संख्या चार के पास घटी। सौनवर्षाकचहरी जाने वाली सड़क में एक पुल में स्नान करने के दौरान संजय कुमार का पुत्र शिवम कुमार (13) की डूब कर मौत हो गई।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही दोनो शवों को पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया गया है।घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।
Comments are closed.