आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा,बीडीओ से लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के महखड़ पंचायत के वार्ड नं आठ में हो रहें वार्ड सभा में वार्ड सदस्य के मनमानेपूर्ण रवैया के खिलाफ लोगो ने जमकर हंगामा किया और वार्ड सदस्य मुर्दाबाद के नारे लगाये। हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब वार्ड सभा के दौरान सभा की अध्यक्षता कर रहें अध्यक्षा ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया साथ ही उसके पति ने रजिस्टर ले वहां से चलते बने।
इस संबंध में पंचायत की मुखिया सगुफ्ता प्रवीण ने कहा कि वार्ड सदस्य प्रतिनिधि का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
इस संबंध आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ विभेष आनंद को लिखित आवेदन मामले की जानकारी दे कार्यवही की गुहार लगाई हैं।
दिये गये आवेदन में वार्ड संख्या आठ के ग्रामीणों ने कहा है कि वार्ड संख्या आठ में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल एवं गली – नली पक्कीकरण योजना के क्रियांवन एवं प्रबंधक समिति के गठन के लिए एक ग्राम सभा की बैठक की जा रही थी जिसमे वार्ड संख्या आठ के ग्रामीणों के बीच सर्वसम्मति से परमेश्वरी यादव को सचिव पद पर चयन किया गया।परंतु वार्ड सदस्या सुनीता देवी ने सभा पंजी पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया एवं वार्ड सदस्या प्रतिनिधि अपने निजी व्यक्ति को सचिव बनाने पर अड़े रहे और तमाम लोगो के आग्रह को नकारते हुए रजिस्टर लेकर भाग गए।
इस संबंध में बीडीओ से पुछे जाने पर बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.