नीब खोदने के बाद भेजी जायेगी खाते में प्रथम किस्त की राशि
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
सबको आवास योजना के तहत रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में दो वार्डों के 58 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया।
नप अध्यक्ष रौशन आरा,कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की सहित अन्य लोगों ने सभी चयनित लाभुकों को कार्यादेश पत्र वितरीत किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष रौशन आरा ने कहीं कि सभी चयनित लाभुक अपने अपने घरों का नींब खोद ले जैसे ही नींब की खुदाई पूर्ण होगी जांच प्रक्रिया उपरांत उनके खातों में प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रूपये की राशि भेज दी जायेगी।
वही कार्यपालक पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही बाकी बचे लाभुकों को भी कार्यादेश दे दिया जायेगा। उन्होनें ने कहा कि नगर पंचायत का सर्वागीन विकास सरकार की प्राथमिकता हैं। सभी जनप्रतिनिधी मिल कर नप का विकास करेंगें।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मौजाहिर आलम,लालो देवी,सकील अहमद,नरेश कुमार निराला,रहमत अली,अरविंद गुप्ता,योगेन्द्र शर्मा,समीमा खातून,कलावती देवी,पुष्प रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.