फनगोहाल्ट से लेकर मटेश्वरधाम तक सेवा में लगे रहें ग्रामीण
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बाबा मटेश्वरधाम मंदिर जल चढ़ाने जाने वाले कवरिया की सेवा में रात भर कवरिया पथ पर मैया जागरण से लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।
भक्तीमय माहौल में रातभर कवरिया खगड़िया जिला के फनगोहाल्ट से लेकर मटेश्वरधाम मंदिर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भक्तीड़श में गोता लगाते रहे। नप के पुरानी बाजार के समीप मैया जागरण का आयोजन न्यू फ्रेन्ड कल्ब डाक बम सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता रितेश रंजन,नप उपाध्यक्ष विकास कुमार,पूर्व जिप सदस्य निर्मल ठाकुर,पंसस राहुल कुमार ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा मटेश्वरधाम मंदिर की अशिम कृपा की वजह से आज यह मिनी बाबा धाम का रूप ले लिया है। वही स्थानिय लोगों की सेवा भावना चाहे वह छर्रापट्टी से ले कांठो तक हो वह अद्वतीय हैं।
इस अवसर पर छोटू जयसवाल,अमित जयसवाल,विक्की,अनुज,नंदूसोनी,राजकुमार,पंकज,चंदन,वकील,विकास,राजू,गौतम,गोविंद,मिट्ठू,हीरा,संपत आदि मौजूद रहें।
