अनुमंडल क्षेत्र में बहनों ने भाई के कलाई पे प्यार बंधा
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
अनुमंडल क्षेत्र के तीनो प्रखंडों में भाई बहन का पर्व की बड़ी धूम धाम से मनाया गया।बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधकर एक पक्का और मजबूत रिश्तो की डोर को और ओर मजबूत किया।
वहीं बहनों ने दूर रह रहे भाइयों को कुरियर व डाक पार्सल के माध्यम से राखी भेज कर भाई से आशीर्वाद और प्यार मांगा है। वहीं अंतिम सोमवारी और रक्षाबंधन पर्व को लेकर दिनभर अनुमंडल क्षेत्र भक्तीमय माहौल का खुशनुमा गवाह बना।विभिन्न चौक चौराहों के वातावरण में बहनों ने भाई के कलाई पर प्यार बांधा है , भैया मेरी राखी बंधन को निभाना आदि गीतों से गूंजता रहा।
रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में मिठाइयों की बिक्री भी परवान पर रही ।वहीं हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों को भी राखी बांधे।बताते चलें की इस अनुमंडल क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता का एक मिसाल कायम होता रहा यहां सभी एक दूसरे के पर्व त्यौहार त्यौहार मनाने में मिल जुल कर साथ देते हैं।
