जमशेदपुर।
आधुनिक विद्यापति के नाम से मशहूर93 वर्षीय वयोवृद्ध मैथिली शिक्षाविद, साहित्यकार व समाजसेवी पंडित मधुकांत झा मधुकर का निधन बुधवार को उनके पैतृक गांव चैनपुर (सहरसा, बिहार)में हो गया।
मधुकर जी मिथिला के जन जन के हृदय में बसते थे। इनके निधन से जमशेदपुर के सभी मिथिलावासी मर्माहत हैं।
मिथिला संकीर्तन मंडली,आदित्यपुर के सदस्यों द्वारा कल मधुकर जी के स्मृति में श्रधांजलि सभा का आयोजन बजरंगबली मंदिर रोड न 10 में किया गया।श्री अमरकांत मिश्र जी की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा तत्पश्चात मधुकर जी द्वारा रचित भजनों का गायन स्थानीय कलाकार श्री अशोक झा प्रेमी,श्री शैलेन्द्र सिंह,श्री मोहन झा,श्री त्रिलोक मिश्र एवं श्री लक्ष्मण झा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Comments are closed.