सहरसा-महखड़ पंचायत के वार्ड खुले से शौच मुक्त घोषित होना शुरू | Bihar Jharkhand News Network

सहरसा-महखड़ पंचायत के वार्ड खुले से शौच मुक्त घोषित होना शुरू

0 71
AD POST

कार्यक्रम आयोजित कर वार्ड चार को खुले से शौच मुक्त घोषित
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के महखड़ पंचायत के विभिन्न वार्डों को खुले से शौच मुक्त घोषित करने की शुरूआत शुक्रवार को विधिवत रूप से शुरू कर दी गई।
पंचायत के वार्ड नंबर चार के 189 घरों में शौचालय का निर्माण पूर्ण कर ली गई है।वही नव सृजित प्राथमिक विधालय हुसैनचक में कार्यक्रम आयोजित कर वार्ड स्तरीय उत्सव मेला का आयोजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आप सभी के मेहनत से आज महखड़ पंचायत का वार्ड नंबर चार खुले में शौच से मुक्त हो पाया है। आपकी मेहनत और जागरूकता को देख दूसरे पंचायत भी प्रेरित होंगे। मौके पर पंचायत की मुखिया शगुफ्ता प्रवीण ने कहीं कि तीन महीने के अंदर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने की बात कही थी । जिस लगन और मेहनत के साथ आप सभी के घरों में शौचालय निर्माण किया गया है, उसी तरह आप सभी शौचालय का उपयोग तथा रख रखाव करें। सरकार ने आपको एक सही राह की ओर अग्रसारित किया है । वहीं प्रशासन का सहयोग रहा तो तीन माह में पुरा पंचायत को शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त होगा। इसके लिए सभी आगे आएं।
वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि यह अच्छी बात है कि महखड़ पंचायत खुले मे शौच मुक्त पंचायत बन रहा है। आप सभी शौचालय का उपयोग करें हमारा मानना है कि अगर इस पंचायत के मुखिया इसी लगन से काम करें तो यह पंचायत प्रखंड का पहला पंचायत होगा जो खुले में शौच मुक्त होगा । वहीं कार्यक्रम के दौरान चार नम्बर वार्ड के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया अशोक कुमार मेहता ने अपने वार्ड को खुले में शौच मुक्त घोषित किया ।
वहीं इस कार्यक्रम समन्वयक वसील्ला , पंचायत सचिव नेपाली दास , पंचायत रोजगार सेवक उपेंद्र प्रसाद पासवान , ग्रामीण आवास सहायक हिमांशु कुमार मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम , मणिकांत भारती , वार्ड सदस्य वसंत चौधरी , मिथलेश राम ,जहूर आलम , रामचंद्र ठाकुर ,मो अनवर आदि

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:06