एक सप्ताह में नही हुआ हत्यारोपी गिरफ्तार तो होगा आंदोलन : भाजपा
बलवाहाट ओपी के मोहनपुर गांव में विवाहिता की ससुराल वालो ने कर दी थी हत्या
ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
एक बैबस और लाचार बुढ़ी मां व पिता अपनी बेटी की हुई हत्या का इंसाफ मांगने के लिये आज दर दर का ठोकर खा थाना व पुलिस का चक्कर लगा रही हैं।
पिता ने विवाहिता बेटी के हत्यारोपी को घटना के एक माह बाद भी गिरफ्तार नही करने पर असंतोष व्यक्त करते हुये वरीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यहां बताते चले की बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तगर्त मोहनपुर गांव में गत 2 जुलाई को ससुराल वालो अंजू देवी नामक एक विवाहित महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंक दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर पिता खम्हौती गांव निवासी चलित्तर पंडित के आवेदन पर ससुराल वालो पर थाना कांड संख्या 213/17 दर्ज किया था ।
मामले के एक माह बीतने के बावजूद आज तक बलवाहाट ओपी पुलिस हत्या में शामिल मृतका के आरोपी पति संतोष पंडित,ससुर आनंदी पंडित,सास अमरिका देवी व सुन्दर पंडित,लीला देवी की अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई जिसे लेकर मृतिका के पिता चलितर पंडित ने मुख्यमंत्री , लोकायुक्त पटना , महिला आयोग पटना ,सहित पुलिस के वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर इस घटना में शामिल सभी आरोपीयों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि जब से बलवाहाट ओपी में ओपीध्यक्ष मनोज प्रसाद ने योगदान दिया है तब से क्षेत्र में अपराध में बढ़ोतरी हुई है। और मोहनपुर गॉव में 2 जुलाई को विवाहिता की हत्या हुए एक माह बीतने को है पर आज तक पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल हैं अगर एक सप्ताह के भीतर बलवाहाट ओपी पुलिस आरोपीयों को नहीं पकड़ती है तो हमलोग बलवाहाट ओपी पुलिस के विरूद्ध मोर्चा खोल देंगे और आंदोलन कर ओपी का घेराव कर देंगे जबतक की आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है ।
वहीं मृतिका की मां ललिया देवी रविवार को बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से मिलकर घटना में शामिल सभी आरोपीयों की गिरफ्तारी व न्याय की गुहार लगाई है । वहीं थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने जल्द ही इस संबंध में सभी आरोपीयों की गिरफ्तारी करने अश्वासन दिया है ।
