अनुमंडल मुख्यालय पर अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सिमरीबख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के सिमरी पंचायत में मनरेगा योजना में जमकर धांधली की जा रही है, कार्य स्थल पर मिट्टी भराई का कार्य किये ही जॉव कार्ड धारियों के खाते में राशि भी डाल दी गई इतना ही नही उनलोगों के खाते से राशि भी निकासी कर ली गई।
यह वाक्या सिमरी पंचायत के वार्ड नम्बर 15 में मनरेगा योजना से बीपीएलधारी परिवारों के घरों में मिट्टी भड़ाई कार्य नहीं कर सरकारी राशि का उठाव कर लिये जाने को लेकर हैं।
इसी के आलोक में बुधवार को दर्जनों बीपीएल परिवारों के लाभुकों ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष मुखिया व रोजगार सेवक के विरूद्ध प्रदर्शन किया । वहीं इस संबंध में एसडीओे को आवेदन दिया गया।
दिये गये आवेदन में कहा हैं कि सिमरी पंचायत में मनरेगा योजना से हो रहे अरविंद यादव के घर से लेकर गुणेश्वर पंडित के घर तक बीपीएल धारी परिवारों के घरों में मिट्टी भराई की योजना संचालित की गई।इस कार्य में एक टौकरी मिट्टी भड़ाई नहीं किया गया और ना ही कार्य योजना की बोर्ड ही लगाई गई।
वहीं एक माह पूर्व उक्त स्थल पर बिना कार्य किये करीब 42 हजार रूपया का भुगतान कर लिया गया जबकि कार्य स्थल पर एक भी मजदुरों ने कार्य नहीं किया और 8 जूलाई को जेसीबी व ट्रेक्टर से कार्य शुरू किया गया जिसकी सूचना कार्यक्रम पदाधिकारी को दिये जाने के कार्य बंद हुआ जबकि नियमानुसार बरसात के दिनों में कार्य करवाना अवैध है वहीं दिये आवेदन में संबंधित जेई पर घर बैठे कमीशन लेकर एमबी बूक करने का आरोप भी लगाया है ।
वही इस संबंध में मुखिया पुनम देवी ने कहा कि हमारे उपर लगाया आरोप बेबुनियाद है मिट्टी भड़ाई कार्य में मेरा कोई रोल नहीं है, जो भी कार्य किया नियम के अनकुल ही किया गया राजनिती के तहत मुझपर आरोप लगाई जा रही हैं।
वही कार्यक्रम पदाधिकारीय अभिषेक आनंद से पुछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है,मामले की जांच करवाई जायेगी दोषी पाये जाने पर संबंधित लोगों पर कार्यवाही की जायेगी।
वहीं रोजगार सेवक संजय कुमार ने कहा कि बीपीएल धारी परिवारों के घरों में मिट्टी भड़ाई कार्य नियम के अनकुल ही किया गया है आरोप निराधार है ।
Comments are closed.