महेंद्र प्रसाद, सहरसा
चार चार दिन से भूखा है। चारो तरफ पानी ही पानी है। भूखे रहने में पंचयात प्रितिनिधि भी सामिल है। भागलपुर के सबौर थाना के फरका पंचयात के कुंजन कुमार, कुंजय शर्मा ने तीन फोटो भेजकर रहत की गुहार लगाया है। इनका कहना है की हर घर में चार फिट पानी है। फरका के पंचयात समिति सदस्य के बैडरूम में चार फिट पानी जमा है। एनएच 80 से चार दिन पूर्व ही सड़क संपर्क भांग हो गया है। राशन समाप्त हो गया है। अभी तक रहत के नाम पर कोई नहीं पंहुचा है। सरकार सिर्फ हवा हवाई बात करने में लगा है। इन बढ़पीड़ितो को कोई द्वखने वाला नहीं है। एक नाव तक की व्यवस्था नहीं है। लोग दाना पानी के लिए तरस रहे है।
पढ़िए क्या बाढ़ पीड़ित ने गुहार लगाया है—–
↪घोषपुर,फरका,ईगलिश में कोई भी ऐसा घर नहीं बचा जहा गंगा नदी के बाढ़ का पानी नहीं गया हो , खुद मेरे पंचायत समिति मनोज मंडल उ0मनोज भारती के बेडरूम में 4 फीट पानी है , अब तो पीने का पानी भी दूषित हो गया है , रासन भी समाप्ति को है , NH80 से संपर्क भंग हुए 4 दिन हो गया है , कृपया मदद भेजवाया जाय , अन्यथा सभी को भूखे प्यासे मरना लगभग तय है , सरकार और जिला प्रसासन लंबी चौड़ी बाते करने में है , सरकारी एक नाव तक उपलब्ध नहीं कराया गया है , ग्रुप के मित्रो से निवेदन है कि मदद करने की कृपा की जाय ।।
Comments are closed.