सहरसा-बाढ़ प्रभावित इलाकों में विधृत चोरी की छापेमारी

59

सात लोगों पर ढ़ेड लाख की चोरी का मामला दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

जहाँ एक तरफ कोसी नदी के बाढ़ के दर्द से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाके बाढ़ के पानी से परेशान है,वही इस दुख की घड़ी में सरकारी महकमा दुख में सहभागिता देने के बजाय बाढ़पीड़ितों से मुंह मोड़ रहा है।उनलोगो पर विधृत चोरी की छापेमारी कर केश दर्ज करवा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाके के कनरिया व बलवाहाट ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी अभियान में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा बिजली चोरी करने वाले कुल सात लोगों के विरुद्ध राजस्व की क्षति हेतु जुर्माना लगाते हुए बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी बख्तियारपुर के कनीय अभियंता रमा शंकर ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा है कि विद्युत चोरी करते हुए कनरिया ओपी क्षेत्र के बेलवाड़ा गांव निवासी सिंटू कुमार को पकड़ा गया है जो कि बिजली विभाग को 18871 रूपेय की राजस्व क्षति पहुंचाया है।वही बेलवाड़ा गांव के भूषण प्रसाद सिंह जो कि 18871 रूपेय, सकड़ा पहाड़पुर के देवनंदन यादव जो कि 18871, ड्राइवर यादव जो कि 18871 रूपेय, सनोज कुमार जो कि 19567 रूपेय, बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकड़ा पहाड़पुर गांव निवासी अर्जुन साह जो कि 18871 रूपेय एवं उमेश सादा जो कि 18871 रूपेय की राजस्व क्षति पहुंचाया है।

वही बिजली विभाग के इस छापेमारी की घटना को कई लोगों ने निंदा की हैं। भाजपा नेता रितेश रंजन,समाजसेवी एस कुमार,संजीव जयसवाल,राजकिशोर सिंह,महिला मोर्चा की बबली सिह,अजय कुमार सिह, पिन्टू शर्मा,चन्द्रदेव मुखिया,खगेश कुमार आदि ने कहा है की सरकारी तंत्र बाढ़ पीड़ीतों की मदद के आगे आने रहें हैं वही बिजली विभाग इस प्रकार की छापेमारी कर रही हैं जो बहुत गलत हैं।इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमा शंकर कामत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More