अनुमंडल में 24 से बढ़कर 26 हुई प्रभावित पंचायतों की संख्या
बाढ़ प्रभावितों की जनसंख्या में 9 हजार की हुई वृद्धि
कुल 81 सरकारी स्तर पर चलाये जा रहें हैं नावें
1810 पॉलिथीन सीट बाढ़ पीड़ीतों के बीच अबतक वितरीत
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगो की संख्या में ईजाफा हुआ है वही प्रशासन ने दो राहत कैम्प के बंद कर दिया है।यहां के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा इटहरी प्रखंड में लगभग डेढ़ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है।
आंकड़ो को देखे तो सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में 35 गाँवो के लगभग अड़तीस हजार लोग बाढ़ से पीड़ित है और कैम्प में विस्थापित की संख्या मात्र 1211 है.बात सलखुआ की करे तो इस प्रखंड में प्रभावित गांव की संख्या 38 है और प्रभावित लोगो का आंकड़ा 75 हजार है जिसमे कैम्प में विस्थापित लोगो की संख्या 1643 है.वही बनमा में प्रभावित गाँवो की संख्या उन्नीस है और प्रभावित लोग 31 हजार है.वही कैम्प में विस्थापित लोगो की संख्या 678 है.ज्ञात हो कि सिमरी, सलखुआ और बनमा में दो – दो सहायता केंद्र चल रहे है.जिनमे सिमरी से एक और बनमा से एक सहायता केंद्र को सोमवार से बंद कर दिया गया.जिसके बाद सिमरी व बनमा में एक और सलखुआ में दो सहायता केंद्र चालू है.वही बात करे प्रशासन की ओर से बाढ़पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे नाव की तो प्रशासनिक आकड़ो के मुताबिक सिमरी में एक सरकारी और 27 निजी, सलखुआ में एक सरकारी और 46 निजी, बनमा में छह निजी नाव चलाये जा रहे.बात करे पॉलीथिन शीट्स की तो सिमरी में पांच सौ पचास, सलखुआ में एक हजार पांच और बनमा में 255 पॉलीथिन शीट्स बांटे गए.
Comments are closed.