सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सब्रजेश भारती ।
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा इटहरी ओपी के तेलियाहाट बाजार में दो मोटर साईकिल की आमने – सामने हुई टक्कर में एक मोटर साईकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को गंभीर स्थिती में ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने स्थिती को गंभीर देखते हुये बेहतर ईलाज के लिये सहरसा रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर सरबेला निवासी नूर असरफ का पुत्र कोनेन मुस्तफा मोटर साईकिल से जैसे ही तेलियाहाट बाजार पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही मोटर साईकिल से हुई भिड़त में वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे आसपास के लोगो की सहायता से बनमा इटहरी अस्पताल लाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहाँ जख्मी मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन लगाया गया।वही डॉक्टरी उपचार के बाद उसे सहरसा रैफर कर दिया गया।
Prev Post
Comments are closed.