सहरसा-बड़ी रेल दुर्घटना से बाल-बाल बची जानकी एक्सप्रेस

112
AD POST

ग्रामीणों व ड्राइवर की सुझबूझ से टला बड़ा हादसा
टुटी पटरी से गुजर गई पैसेन्जर ट्रेन,
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर-कोपरिया रेलवे स्टेशन के बीच गोरगामा-मोबारकपुर शर्मा टोला के समीप कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार की सुबह भाषण दुघर्टना होने से बाल बाल बची।
उपरोक्त स्थान के समीप रेल पटरी टुट गया था और उसी वक्त जानकी एक्सप्रेस ट्रेन मानसी की ओर गुजरने वाली थी ग्रामीणों की भीड़ एक जुट होकर रेल पटरी पर खड़ा हो कर हो हल्ला कर ड्राइवर की ओर इसारा कर गाड़ी रूकवा पटरी टुटने की जानकारी दी।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह स्थानीय कुछ लोग शौच करने के लिये रेलवे लाईन के समीप घुम रहा था कि अचानक कोपरिया- सिमरी बख्तियारपुर रेलखंड के 22/1 किलोमीटर के पास रेलवे पटरी टुटा हुआ देखा वह अन्य ग्रामीणों को खबर दिया देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ रेल पटरी के किनारे जमा हो गया। संयोग से उसी समय सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से जानकी एक्सप्रेस मानसी की ओर गुजरने वाली ली ट्रेन ग्रामीणों की नजर में आते ही सभी लोग हो हल्ला कर ड्राइवर को इसारा किया,ड्राईवर ने अपनी सुझबूझ से टुटे ट्रेक से पहले ही गाड़ी रोक ट्रेक देख स्थानिय स्टेशन को सुचित किया।
सुचना मिलते ही सेक्सन इंजिनियर राकेश कुमार,पीड्बलूआई अजय कुमार दलबल के साथ टुटे ट्रेक की जांच किया। करीब ढ़ेड घंटे की मसक्त के बाद टुटे ट्रेक को क्लिपींग कर जानकी एक्सप्रेस को वहा से निकाला।
वही कुल ग्रामीणों ने बताया कि यह टुट अहले सुबह ही हुआ था इस बीच सहरसा- समस्तीपुर पैसेन्जर ट्रेन जुगर गई उस वक्त भी वहा मौजूद कुछ ग्रामीण ड्राइवर को रूकने का ईसारा किया था लेकिन ड्राईवर ने बात को संज्ञान में नही ले ट्रेन को ले चलते बने थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More