सहरसा-बख्तियारपुर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत वाहनों की जांच

91
AD POST

 

दो दर्जन दोपहिया वाहन से वसूली गई जु्माना की राशि

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट।

AD POST

बख्तियारपुर पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला कर दोपहिया वाहनों की जांच की।
थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने थाना के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब दो दर्जन मोटसाइकिल व आॅटो की गहन जांच पड़ताल कर परिवहन नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कागजात व हैलमेट के अभाव वाले वाहन चालको से जुर्माने की राशि वसूल की।

वही मोटर साईकिल पर ओवर लोडिंग सवार चालकों को बीच सड़क पर आपस में कान पकड़वाकर उठक बैठक करवाने, उसके बाद जूर्माना किया।साथ ही उन्होंने चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों के नेम प्लेट पर प्रेस व पुलिस लिखे शब्दों को टारगेट कर गहन पुछताछ कर संबंधित कागजात की मांग की।

उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो प्रेस व पुलिस अपने वाहन पर लिखा कर परिवहन नियमों की अनदेखी करतें हैं वैसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.जबकि उनलोगों का प्रेस व पुलिस से कोई रिश्ता नहीं रहता है। वही उन्होंने आॅटो चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपने सीट के अगल – बगल सीट पर यात्री नहीं बैठाये।साथ ही जो चालक ऐसा नही करते धड़े गये वैसे चालकों को हिदायत देतें कान पकड़ कर उठक बैठक कराया गया और आगे से पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई करने की बात कही और बड़ी वाहनों को शहर के अंदर सुबह के नौ बजे से रात्री के नौ बजे तक मुख्य बाजार से वाहनों के अवाजाही पर पूर्णतः रोक होने और नियम के पालन नहीं करने वाले पर जूर्माना वसूली की बात कही।

वही स्कूली वाहन के चालको को कड़ी हिदायत हुये थानाध्यक्ष ने कहा की स्कुली वाहन चालक भी बच्चे को भेड़ – बकरी की तरह गाड़ी में बच्चे बैठाते है वैसे वाहन के साथ – साथ विधालय प्रबंधन के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी.वाहन चेकिंग के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया वाहन चालक इधर उधर का रास्ता तलाशता नजर आये. थानाध्यक्ष ने बताया किये चेकिंग अभियान निरंतर आगे भी चलता रहेगा।वही इस वाहन चेकिंग अभियान में अनि मो निजामउद्दीन, अनिल कुमार, एएसआई अजित कुमार, एएसआई दिनेश राय सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रहें.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More