सहरसा-प्यार में असफल प्रेमी ने प्रेमिका संग फोटो,ओडियो व एसएमएस किया वायरल

65
AD POST

प्रेमिका ने प्रेमी सहित पुरे परिवार पर दर्ज कराया प्राथमिकी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की विशेष रिपोर्ट :-
प्यार में मुकाम हासिल करने से चुक गये एक प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों सहित अन्य लोगो को एसएमएस,ओडियो व प्रेमिका के संग की फोटो वायरल कर दी। इस संबंध में प्रेमिका ने प्रेमी सहित पुरे परिवार पर बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज करवा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बख्तियारपुर थाना में दर्ज मामले की आवेदिया नगर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर सात रानीबाग रेलवे ढ़ाला निवासी की पुत्री ने थाना में आवेदन देकर राह चलते अभद्र व्यवहार व छेड़खानी किये जाने को लेकर पुरानी बाजार निवासी श्याम जायसवाल सहित छह पर मामला दर्ज करवाई है। दर्ज मामले में आवेदिका प्रेमिका ने कहा कि मेरी शादी कटिहार जिला तय हो चूकी है। गत दिनों रिंग सिरोमणि कार्यक्रम भी सम्पन्न हो गया है।जब से इस बात की जानकारी पुरानी बाजार निवासी श्याम जायसवाल को मिली है तब से वह मेरी शादी तुड़वाने हेतु मेरे परिवार वाले के मोबाईल नम्बर और गलत फेशबुक आईडी बनाकर एसएमएस व ओडियो क्लीप फेशबुक पर भेजता है और राह चलते अभद्र व्यवहार व छेड़खानी भी करता है और मेरे होने वाले ससुराल वाले को भी गलत फहमी फैलाकर एसएमएस भेज कर बदनाम करने की कोशिश करता है इस मामले को लेकर बाजार के गणमान्य व्यक्तियों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ जिस कारण से हमारी शादी में बाधा उत्पन्न हो रही है ।
हलांकि सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन वर्ष से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है इस बात को लेकर समाज रे गणमान्य लोगों ने पंचायत भी किया लेकिन इस समस्या का समाधान नही हो पाया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का लगता है लड़की का मोबाईल भी जब्त किया गया है।मोबाईल रिकार्ड को खंगालने के साथ एसएमएस,ओडियो व फोटो की भी जॉच प्रताल की जा रही है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More