सहरसा-पांच दिवसीय दौरे पड़ पहुंचें सांसद,बाढ़ पीड़ीतों की ले रहें सुधी

76
AD POST

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
केन्द्र बिहार के बाढ़ पीड़ीतों को हर संभव सहायता उपल्बध करा रही हैं,बाढ़ के बाद नदी का कटाव बड़ी समस्या बनेगी इस ओर अभी से ही मेरा ध्यान है।
उक्त बाते केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमैन सह खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के बाढ़ पीड़ीतों से रू-ब-रू होते हुये कही। उन्होनें ने कहा कि बिहार में बाढ़ ने काफी तबाही मचाई हैं। करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित हुये हैं फसल व जान माल का काफी बड़ी क्षती हुई हैं। केन्द्र बिहार के बाढ़ पीड़ीतों की हर संभव सहायता कर रही हैं आगे भी क्षति का आकलन कर और सहायता देने का काम करेगी।
इससे पूर्व से अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह आठ बजे सांसद का काफिला सलखुआ प्रखंड के उटेशरा पंचायत स्थित बाढ़ राहत शिविर बहुअरबा पहुंच शिविर में रह रहें बाढ़ पीड़ीतों का हाल चाल जाना वही उनको मिलने वाली सहायता के संबंध में जानकारी ली।
वहां के बाद पूर्व कोशी तटबंध बांध होते हुए पीपरा , वघेवा होकर बेलवाड़ा पंचायत लक्ष्मिनियां पहुंचें जहां लोगों से रू-ब-रू हुये। हालांकि रास्ते भर में तटबंध पर बसे विस्थापित परिवारों ने रोककर अपने हालात से उन्हें अवगत कराया। सांसद केसर सभी लोगों को सहायता का अश्वासन देते हुए आगे बढ़ते गये ।
वहीं लक्ष्मिनिया गांव से नाव पर सवार होकर तटबंध के अंदर बसे पीड़ित परिवारों का दुख दर्द जाना और साथ में मौजूद बीडीओ व सीओ को हरसंभव उनलोगों को मदद देने का बात कही।
वहीं इस दौरान सांसद बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा जानने के लिए स्वयं अपने साथियों के साथ पानी में घुसकर क्षेत्र भ्रमण किया और हालात का जायजा लिया ।
प्रखंड क्षेत्र के महादेव मंठ,पचभिरा,ताजपुर,वनगॉमा, अलानी,रंगिनियॉ,चिरैया,करहारा,चानन,सिसवा,डेंगराही,कबीरा धाव आदि बाढ़ प्रभावित गाँवों का सघन दौरा किया जा रहा हैं ।
इस दौरान उनके सांसद प्रतिनिधि बसी आलम, समाजसेवी अबु ओसामा ,प्रसुन सिंह ,खुशीलाल भगत , रविंद्र यादव,हसनैन मोहसिन,रामविलास भगत,मुरारी सिंह,इमरोज आलम,अरूण यादव, कुसुम लाल यादव, निर्मल यादव,उपेंद्र यादव,मिराज आलम,आशुतोष सिंह,दिनेश चौधरीआदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More