नशे के सौदागर हो जाये सावधान,बदल ले अपना रास्ता
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी में नये ओपीध्यक्ष ने मंगलवार को योगदान दिया।
नवपदस्थापित ओपीध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बलवाहाट ओपी के प्रभारी सुमन कुमार से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही नये ओपीध्यक्ष ने कहा की मेरी प्राथमिकता है कि पुरे ओपी क्षेत्र मे शांति व्यवस्था रखने की होगी,वही नशे के कारोबारीयों को शक्त हिदायत भरे शब्दों में कहा कि वे होशियार हो जाये अपना रास्ता बदल ले नही तो बक्से नही जायेंगे। शराब बंदी कानून को पूर्णत: लागू की जायेगा। उन्होंने ने कहा कि बलवाहाट ओपीध्यक्ष क्षेत्र के लोग बड़े शांत स्वभाव के हैं साथ ही कानून में विश्वास रखते है उनके विश्वास पर खड़ा उतरने का काम करूंगा।उम्मीद है वे लोग भी पुलिस को सहयोग करेंगे।
यहां बताते चले के ओपीध्यक्ष सुमन कुमार का तबादला सहरसा जिले के बिहरा थाना में हो गया है वही जलई ओपीध्यक्ष मनोज प्रसाद सिहं का यहां पदस्थापन एसपी सहरसा ने किया।
Prev Post
Comments are closed.