2 जोन 5 सेक्टरों में विभक्त किया गया नगर क्षेत्र को
17 हजार 390 मतदाता करेंगे 85 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
नगर पंचायत चुनाव 21मई को होना है। शुक्रवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। प्रत्याशी अंतिम समय में वोटर को पटाने में पूरी ताकत झोक दिया है। चुनावी शौर गुल के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं को पटाने के लिए सभी नुक्से को प्रयोग किए। प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया। प्रचार समाप्त हो जाने के बाद प्रत्याशी अब बूथ मैनेजमेंट को अंतिम रुप देने में जुटे हुए हैं वहीं अब भी प्रत्याशी बिना कोई शोर-शराबे किये घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुये है।
वही प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये कमर कस ली है। इस नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों को दो जोन पांच सेक्टर में विभक्त कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने बताया कि सभी तैयारी पुरी कर ली गई है,मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। कुल 17 हजार 390 मतदाताओं के द्वारा कुल 85 प्रत्याशीयों के लिये मतदान करेंगे जिनमें महिला मतदाता की संख्या 8297 हैं वही पुरूष की संख्या 9093 हैं। कुल 14 मतदान भवनों में 15 बुथ बनाये गये है वही 6 सहायक मतदान केन्द्र रखा गया है।
इस बार के चुनाव में वार्ड नं पांच में सबसे अधिक 11 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहें है वही सबसे कम तीन प्रत्याशी वार्ड नं 2,4,7,8 में आजमा रहें है। हलांकि सबसे हॉट सीट वार्डों नं 9 बना हुआ है। हलांकि चुनावी शौर गुल प्रचार समाप्ती के बाद सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान में जी जान से लग गये है। अब देखना है कि 21 मई को मतदाता किस किस प्रत्याशी को पांच साल के लिये नगर पंचायत क्षेत्र के विकास करने की बागडोर सौंपती है।
Comments are closed.