सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
मृतक का पिता खुद चला रहा था,मामा के बयान पर मामला दर्ज
थोरी सी लाहपरवाही व तेज रफ्तार एक परिवार के लिये इतना महंगा पड़ा की होली का पावन पर्व गम में डूब गया घर का होनहार चिराग समय से पहले काल के गाल में समा गया।
नगर पंचायत क्षेत्र के एनएच 107 स्टेट पोखर के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो से गिरकर दस वर्षीय बच्चा रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में जख्मी बच्चे को स्थानिय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया लेकिन बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई । बख्तियारपुर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के बिहारीगंज स्थित मेंही नगर निवासी राजेश दास अपने दुख के टेम्पू से शनिवार की सुबह पुरे परिवार के साथ अपने ससुराल खम्हौती पंचायत के भौरा गांव से वापस घर बिहारीगंज जा रहा था। एनएच 107 स्टेट पोखर के समीप कुछ कुत्ते बीच सड़क पर आ जानें के बजह से तेज रफ्तार टेम्पू से ड्राईवर पिता के बगल में बैठा उसका पुत्र रवि कुमार बीच सड़क पर गिर गया।सड़क पर गिरते ही बच्चे के सर में गंभीर चोट आई ।जबतक उसे ईलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जाता बीच रास्ते में ही बच्चा दम तोड़ दिया।
हलांकि बच्चे की मौत बाद ओटो ड्राईवर सह बच्चे के पिता ने इस मौत को हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील कर बच्चे की हत्या ईट से पीट पीट कर ससुराल के एक पड़ोसी युवती पर लगा सनसनी फैला दी। पुलिस सहिक सभी लोग इस बारदात से सन्न रह गये लेकिन यह ड्रामा ज्यादा देर तक नही चला।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने इस मामले की खुद तहकीकात करना शुरू कर दिया। पुलिस छानबीन में देर शाम यह बात सामने आई की ओटो चालक पिता ने अपनी लाहपरवाही छुपाने व अपने ससुराल के एक पड़ोसी को फंसाने की नियत से इस सड़क दुर्धटना को हत्या का रूप देना चाहता था कि उस पड़ोसी से पुराना आपसी विवाद चल रहा था।
मामले की सच्चाई सामने आने के बाद मृतक बालक के मामा भौरा गांव निवासी के फर्दबयान पर ओटो चालक सह मृतक के पिता पर लाहपरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का आरोप लगा मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया की पुलिस मामला दर्ज कर ओटो व पिता की गिफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.