आधे किलोमीटर सड़क में मिट्टी डाल कर छोड़ देने से सड़क पर चलना हुआ दुभर।


ब्रजेश भारती,
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा।
राज्य के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव सड़क दुरूस्त करने के जितने दावे कर ले परन्तु उनके सारे दावे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड में खोखला साबित हो रहे है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के संवेदक कि मन मर्जी का आलम ये है कि सड़क में मिट्टी डाल कर यू छोड़ दिया गया है कि इन पर पैदल चलने की कौन सोचे ट्रेक्टर जैसे खेत में चलने वाली गाड़ी भी इस सड़क पर फंस जाती है।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित सलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत के बौहरबा गांव से पंचभिण्डा तक कुल लम्बाई 2.575 किलोमीटर जाने वाली सड़क के बहुरबा गांव और पंचखुटिया के बीच करीब आधा किलोमीटर सड़क में मात्र मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है।जिसके कारण इस बरसात के समय इस सड़क पर ट्रेक्टर जैसी गाड़ी नही चल पा रही है। 277.139 लाख कि लागत से 6 पुल पुलियो वाली इस सड़क के कार्य समाप्ति कि तिथि फरवरी 16 यहां लगाये गये योजना बोर्ड में अंकित है लेकिन कार्य समाप्ति तिथि के पांच माह बाद भी सड़क निमार्ण कार्य अधुरी है। स्थानिय युवा ग्रामीण रितेश कुमार ने सोशल मिडिया के माध्यम से इस दुरूह गांव कि तस्वीर भेज कर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हुऐ कहा है कि ऐसे संवेदक को काली सुची में डाल कर बिहार को बदनाम होने से रोका जाय।